न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की मेजबानी कर रहे भारतीय कॉमेडियन वीर दास ने शो के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क पर ज़ोरदार टिप्पणी करते हुए काफी लोकप्रियता बटोर ली है।
वीर दास ने कॉमेडी के साथ वैश्विक टिप्पणियों को मिला जुला कर अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स के मंच से अपनी बात कह डाली। उनकी व्यंग्यात्मक शैली ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ-साथ टेक बिजनेस टाइकून एलन मस्क को भी लपेटे में ले लिया।
राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने में एलन मस्क की संभावित भागीदारी का जिक्र करते हुए कॉमेडी कलाकार ने बड़े ही तंज़ भरे अंदाज़ में अमरीकी मतदाताओं की तारीफ की और कहा- “आपने किसी ऐसे व्यक्ति को चुना है जो आपका नेतृत्व करे, सारे फैसले ले और दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बने। और मुझे लगता है कि आपने अच्छा चुनाव किया है। निश्चित रूप से वह बेतरतीब बातें करते हैं, लेकिन वह स्मार्ट, सफल और एक अद्भुत कारोबारी शख्स हैं, एलन मस्क एक लीजेंड हैं।”
इमिग्रेशन संबंधी चिंताओं पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी के साथ अपने एकालाप की शुरुआत करते हुए वीर दास ने चुटकी लेते हुए कहा- “पूरी तरह से कानूनी रूप से यहाँ रहना बहुत अच्छा है। मैं नागरिक नहीं हूँ। यह बहुत ही त्वरित यात्रा है, अंदर और बाहर। मैं यहाँ सिर्फ़ वोट देने आया था।”
वीर दास का यह कमेंट तुरंत वायरल हो गया। एमी अवार्ड्स की मेजबानी जारी रखते हुए वीर ने सरकार पर अपना व्यंगात्मक अंदाज़ बरक़रार रखते हुए टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग कार के रूपक का उपयोग करते हुए कहा- “तकनीकी रूप से यह ऑटो ड्राइविंग है, लेकिन आखिरकार कंट्रोल मेरे पास है।”
वीर ने यह सुझाव भी दिया- “एलन मस्क को खुश रखें। ठीक है? वह आपका प्लेटफ़ॉर्म खरीदकर उसे पॉडकास्ट में बदल देगा।”
गौरतलब है कि इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय हैं। वीर दास ने बॉलीवुड फिल्म ‘डेल्ही बेली’ और ‘गो, गोवा, गून’ में बेहतरीन सहायक भूमिकाएं निभाईं। नेटफ्लिक्स सीरीज ‘लैंडिंग’ के लिए उन्हें एमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।