अमरीका में राष्ट्रपति के चुनाव के मद्देनज़र रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दल के लोग हाथों में बैनर लेकर धरती को बचाने की मांग कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि जलवायु संबंधी सार्वभौमिक समस्या से दुनिया को उबारने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अमरीका की है।
अमरीका में जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव की तारीखें करीब आ रही है, चुनावी दल भी ऐसे मुद्दों का रुख करते नज़र आ रहे हैं जिनसे ज़्यादा से ज़्यादा वोट हासिल किए जा सके।
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस चुनाव में कमला हैरिस का प्रचार कर रहे राष्ट्रपति जो बाइडन ने जलवायु परिवर्तन को अपने एजेंडे का आधार बनाया है।
गौरतलब है कि आधार बनाए जाने के बावजूद राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अभी तक अपनी जलवायु योजनाओं के हवाले से किसी तरह का दावा या खुलासा नहीं किया है।
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में जलवायु परिवर्तन का मुद्दा केंद्र में जगह बनाता नज़र आ रहा है। इस चुनाव में दोनों ही पक्ष जलवायु नीतियों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं।
डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस की इन मामलों पर ख़ामोशी ने सभी को हैरान किया है। बताते चलें कि उपराष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान कमला हैरिस को जलवायु चैंपियन के सम्मान से नवाजा गया था।
इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भी जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। इनमे बड़ी संख्या में युवा शामिल हैं। यह प्रदर्शन न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डीसी सहित अमरीका के प्रमुख राज्यों में जारी हैं।
ऐसे में अमरीकी जलवायु कार्यकर्ता डेमोक्रेटिक प्रत्याशी की ओर से पृथ्वी को बचाने और अब तक के सबसे बड़े पर्यावरणीय खतरे का सामना करने वाली योजना के बारे में जानने की मांग कर रहे हैं।