पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के एक और शूटर ने कांस्य पदक हासिल कर लिया है। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में शूटर कांस्य पदक जीता है।
स्वप्निल की यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि इस इवेंट में ओलंपिक पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। स्वपिनल कुसाले ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस मुक़ाबले में उन्होंने दुनिया के नंबर एक शूटर को हराकर यह मेडल अपने नाम किया है।
कोल्हापुर के रहने वाले 29 साल के स्वप्निल का यह पहला ओलंपिक है। स्वप्निल पिछले बारह वर्षों से ओलंपिक में क्वालिफाई करने का प्रयास कर रहे थे और पेरिस में अवसर मिलते ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले स्वपनिल कुसाले सातवें शूटर हैं। भारत के लिए अबतक तीन शूटर्स मेडल ला चुके हैं।
कुवैत में 2015 में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को शिकस्त दी है।
सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी करने वाले स्वप्निल के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। स्वप्निल की मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं जबकि उनके पिता और भाई अध्यापक हैं।
भारतीय खिलाड़ी में अबतक तीन शूटर्स पेरिस ओलंपिक में मेडल दिलाने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल और मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीता, उसके अगले दिन प्रतियोगिता में सरबजोत ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था। आज खेल के छठे दिन अब 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वपनिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के हिस्से में तीन पदक ला दिए हैं।