वाशिंगटन: उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात में कहा कि इजरायल को शांति समझौते के लिए बातचीत पर रजामंद होना चाहिए। दूसरी तरफ अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मांग की है कि इजराइल गाजा के खिलाफ युद्ध तुरंत बंद कर दे।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस समय अमरीका में हैं, उन्होंने अमरीकी कांग्रेस को भी संबोधित किया है। कमला हैरिस ने नेतन्याहू से कहा कि गाजा में मानवीय संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहां पर भुखमरी की समस्या दिन पर दिन विकराल होती जा रही है। लोगों को सुरक्षा के लिए लगातार शरण मांगनी पड़ रही है।
गाजा के लोगों की पीड़ा का ज़िक्र करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि ‘’मरे हुए बच्चों की लाशें और हताश भूखे लोगों की तस्वीरें नज़र आती हैं। लोग सुरक्षा के लिए भागते हैं, कभी-कभी दूसरी, तीसरी या चौथी बार विस्थापित होते हैं। हम इन त्रासदियों के सामने आंखें नहीं बंद सकते। हम खुद को पीड़ा के प्रति सुन्न नहीं होने दे सकते और मैं चुप नहीं रहूंगी।’’
कमला हैरिस के इस बयान को गाजा इज़रायल युद्ध के बाद से अब तक का सबसे खरा बयान बताया जा रहा है। इस जंग से अमरीकी जनता और सत्ता में भी साफ विभाजन देखने को मिला है। इतना ही नहीं वैचारिक मतभेद के चलते डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर भी संघर्ष के हालात बन गए हैं।
इसी बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भी एक साक्षात्कार में इजरायली सरकार से गाजा पर हमलों को तुरंत रोकने का आग्रह किया है। ट्रंप का कहना है कि ये हमले दुनिया में इजरायल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने बंधकों की रिहाई का मामला भी उठाया और युद्धविराम का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि इजरायल को अपने जनसंपर्क का प्रबंधन करना होगा।
अपनी इस यात्रा के दौरान, इजरायली प्रधान मंत्री नेतन्याहू अमरीकी राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे।