मालदीव सरकार ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपने देश में इज़रायली नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मालदीव के प्रेसीडेंसी ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि कैबिनेट ने इजरायली नागरिकों के देश में प्रवेश से संबंधित नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। इसके साथ ही देश में इजरायली पासपोर्ट धारकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की भी जानकारी दी गई।
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को मालदीव की यात्रा न करने और मालदीव में पहले से मौजूद इजरायली नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह दी है।
मालदीव के प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए इज़रायल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओरेन मार्मोरस्टीन ने कहा कि विदेश मंत्रालय इज़रायली नागरिकों को मालदीव की किसी भी यात्रा से बचने की सलाह देता है। इसमें विदेशी पासपोर्ट वाले लोग भी शामिल हैं। जो लोग वर्तमान में मालदीव में हैं, उन्हें भी वहां से जाने पर विचार करने की बात कही गई है।
बयान के मुताबिक, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ो फिलिस्तीनियों की मदद के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करेंगे। खूबसूरत द्वीपों के देश मालदीव में हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक आते हैं, जिनमें इजरायली भी शामिल हैं। पिछले साल मालदीव पहुंचने वाले इजरायली पर्यटकों की संख्या 11 हजार थी।