‘किसान मजदूर मोर्चा’ तथा संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) सहित देशभर के किसान संगठनों ने आज किसानों से ‘दिल्ली मार्च’ की अपील की है। किसान दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुँचने की तैयारी में हैं। वहीँ दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाज़त नहीं दी है। दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।
किसानों के आज के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतिज़ाम किए हैं। दिल्ली में रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर कड़ी सुरक्षा के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है।
हालात से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतिज़ाम किये हैं। इसके तहत दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशनों पर भी नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों पर सुरक्षा कड़ी के अलावा पुलिस यहां लोगों पर नजर रख रही है।
क्योंकि किसान संगठनों ने किसानों को ट्रेनों और बसों के जरिए दिल्ली पहुंचने की अपील की है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर तैनात पुलिस बल को दिल्ली पहुंचने वाले प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के आदेश दिए गए हैं।
टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा के मज़बूत इंतिज़ाम किये हैं। दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
किसान संगठनों ने 3 मार्च को अपील की थी कि किसान बड़ी संख्या में 6 मार्च को ट्रेनों और बसों के जरिए दिल्ली पहुंचें।किसान संगठनों द्वारा देशभर में 10 मार्च को ‘रेल रोको’ आंदोलन का भी अपील की गई है।
Farmers Protest: किसानों के मार्च को लेकर दिल्ली अलर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर भारी पुलिस बल तैनात; धारा 144 लागूhttps://t.co/nYtDJjmxpd
— Jansatta (@Jansatta) March 6, 2024
किसानों की सरकार से जो मांगे हैं उनमे सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसानों की कर्जमाफी और नवंबर 2020-दिसंबर 2021 तक चले किसान प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों के लिए नौकरी शामिल हैं।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को न्याय दिलवाना और किसान प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर दर्ज हुए केस को रद्द किया जाना भी किसानों ने मांग की है।