‘टाइगर 3’ रिलीज के पहले दिन टॉप फाइव फिल्मों में जगह बनाने से रह गई है।इस रेस में शाहरुख़ खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ एक बड़ी दूरी के साथ बाक़ी फिल्मों से बहुत आगे हैं।
फिल्म ‘जवान’ ने ओपनिंग डे रिकॉर्ड में अब अबतक की सबसे शानदार ओपनिंग ली थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन पूरे देश में करीब 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
साल 2019 में आने वाली सलमान और कटरीना की फिल्म ‘भारत’ की ओपनिंग 42.30 करोड़ रुपये की रही। फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहले दिन का कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपये रहा है और इसने सलमान की पिछली रिलीज़ ‘भारत’ से आगे बढ़त बना ली है।
Tiger 3 Box Office Collection Day 2: ओपनिंग डे पर टॉप 5 से चूकी टाइगर 3, सोमवार की एडवांस बुकिंग का है ये हाल#Tiger3 #Tiger3BoxOfficeCollection #Tiger3BoxOfficeCollectionDay2 #SalmanKhan #KatrinaKaifhttps://t.co/4E04OkmNSr
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 13, 2023
गौरतलब है कि सलमान खान की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ को भी दर्शकों ने नकार दिया था। रविवार को रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ के तमिल संस्करण की पहले दिन की कमाई 15 लाख रुपये और तेलुगु संस्करण की कमाई सवा करोड़ रुपये ही रही है।
करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म को लेकर फ़िल्मी पंडित काफी ऊंचे कयास लगा रहे थे। फिल्म की सोमवार की दोपहर तक की बुकिंग भी काफी निराशाजनक रही। जानकारों के मुताबिक़ अगर ये फिल्म सोमवार को 25 करोड़ रुपये के करीब का कलेक्शन नहीं कर सकी तो इसकी आगे की राह मुश्किल हो सकती है।