जम्मू-कश्मीर पुलिस टेक्नोलॉजी की मदद से जल्द ही एक सिरदर्दी को राहत में बदल रही है। यहाँ की पुलिस आतंकी आरोपियों की मॉनिटरिंग के लिए जीपीएस ट्रैकर एंक्लेट का प्रयोग करेगी।
जीपीएस ट्रैकर एंक्लेट का उपयोग सबसे पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी फाइनेंसर गुलाम मोहम्मद भट पर किया जाएगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस अपराधियों की इस अंदाज़ में ट्रैकिंग करने वाली देश की पहली पुलिस बन जाएगी।
जमानत पर रिहा आतंकी आरोपियों की मॉनिटरिंग के लिए जीपीएस ट्रैकर एंक्लेट पहनकर व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी SIA के मुताबिक, इस एंक्लेट का ट्रायल जम्मू में टेरर फंडिंग मामले के आरोपी पर किया जा रहा है। आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
हाईटेक हुई कश्मीर पुलिस, जमानत पर रिहा आरोपी की बॉडी में फिट किया GPShttps://t.co/UuqhwNw5Nf
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 5, 2023
गुलाम मोहम्मद भट को हिज्बुल मुजाहिदीन संचालकों के आदेश पर 2.5 लाख रुपये ले जाने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भट को एक अन्य मामले में आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के साथ आतंकवादी कृत्य की साजिश के लिए दोषी ठहराया गया था।
गौरतलब है कि जीपीएस ट्रैकर एंक्लेट का उपयोग अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे पश्चिमी देशों में किया जाता रहा है।