बिजनेस आइकन अरबपति मुकेश अंबानी बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट का ब्रांड ‘एडीए मामा’ खरीद रहे हैं।
मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी भी बच्चों के कपड़ों के ब्रांड में निवेश करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने आलिया के साथ डील करने का फैसला किया है।
खबर है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज आलिया की कंपनी एटर्नलिया क्रिएटिव को खरीदना चाहती है। इसके लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है।
खबरों की मानें तो आलिया भट्ट की कंपनी और रिलायंस ब्रांड्स के बीच सौदे को लेकर चल रही बातचीत अगले 7 से 10 दिन में फाइनल हो सकती है।
उम्मीद है कि अंबानी और आलिया के बीच डील अंतिम चरण में है और एक हफ्ते के भीतर पूरी हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी और ईशा ने इसे खरीदने का फैसला किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज यह सौदा 300 से 350 करोड़ रुपये में पूरा कर सकती है। यह सौदा रिलायंस ब्रांड्स के जरिए हो सकता है।
रिटेल सेक्टर में कारोबार के विकास के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट के ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) को खरीद सकते हैं मुकेश अम्बानी#Business #MukeshAmbanihttps://t.co/zopSxf2Iqd
— AajTak (@aajtak) July 17, 2023
ब्रांड को आलिया द्वारा 2020 में लॉन्च किया गया था और यह बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण और किफायती कपड़े तैयार करता है। अभी इसके कपड़ों की बिक्री सिर्फ विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए होती है।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट की नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होगी, जिसका निर्देशन करण जौहर ने किया है।