पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग यानी डब्ल्यूबीएसईसी ने रविवार देर रात जानकारी दी कि राज्य के विभिन्न जिलों के 697 मतदान केंद्रों पर सोमवार पुनर्मतदान कराया जाएगा।
पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त बूथों पर पंचायत चुनावों के एक दिन बाद आज 697 मतदान केंद्रों पर फिर से वोट डाले जा रहे हैं। इससे पूर्व जारी अपनी अधिसूचना में चुनाव आयोग ने कहा था कि 697 हिंसाग्रस्त मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा।
इनमे से सबसे अधिक केंद्र मुर्शिदाबाद जिले से हैं और इनकी संख्या 175 जबकि अहले नंबर पर मालदा के 110 बूथ है। नादिया जिला तीसरे स्थान पर है, यहां 89 बूथों पर आज पुनर्मतदान होगा।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: 5 जिलों के 697 बूथों पर आज रिपोलिंग#WestBengalViolence #PanchayatElection2023 https://t.co/kY1T2DTNYr pic.twitter.com/VLMRpn9DoE
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) July 10, 2023
गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद और मालदा दोनों अल्पसंख्यक बहुल जिले हैं। मतदान की तारीखों की घोषणा 8 जून को होने के बाद से मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक हिंसा और मौत के मामले सामने आये हैं। शनिवार को भी मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गईं। ये क्षेत्र पूर्व कांग्रेस का गढ़ रहा है।
आज सोमवार को पुनर्मतदान के लिए जाने वाले मतदान केंद्रों की सूची का एलान करते हुए राज्य चुनाव आयोग ने यह भी कहा था कि इनमें से प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय सशस्त्र बलों के आधे सेक्शन या चार कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में हो रहा है पुनर्मतदान
▪️ बंगाल के 697 बूथों पर हो रहा है पुनर्मतदान, बीती 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है।
▪️ सबसे अधिक हिंसा की घटनाओं की सूचना देने वाले मुर्शिदाबाद जिले में 175… pic.twitter.com/s5dIbGDvFI
— News Tak (@newstakofficial) July 10, 2023
शनिवार सुबह से मतदान शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 17 बताई गई है। मतदान के दौरान होने वाली हिंसा और हत्त्याओं पर कलकत्ता उच्च न्यायालय में आज कई याचिकाएं दायर की जानी हैं। इस हिंसा में मुर्शिदाबाद जिले में सबसे अधिक पांच मौतें दर्ज की गई हैं। दक्षिण 24 परगना में तीन, कूच बिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा, और उत्तरी दिनाजपुर जिले में दो-दो मौतें और नादिया जिले में एक की मौत की जानकारी मिली है।
मतदान की तारीखों की घोषणा 8 जून को की गई थी। इस घोषणा के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 36 हो गई है, जिसमें शुक्रवार रात तक 19 मौतें दर्ज की गईं।