G-7 शिखर सम्मेलन जापानी शहर हिरोशिमा में आयोजित किया जा रहा है। ये इतिहास में पहले परमाणु बम हमले का ज़ीरो ग्राउंड है। इस सम्मलेन में भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।
संमेकं में भाग लेने आये अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन का जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में स्वागत किया। इसी बीच अपने 6 दिन के विदेश दौरे पर सबसे पहले पीएम मोदी जापान में G-7 सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों- जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर कल रवाना होंगे। पीएम मोदी 19-21 मई के बीच जापान में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर जी-7 शिखर बैठक के दौरान हिरोशिमा जाएंगे। @narendramodi
(file pic) pic.twitter.com/QgC2ZCicEL— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) May 18, 2023
G-7 शिखर सम्मेलन में शरीक नेताओं द्वारा रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने और यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा करने की उम्मीद है। इसके अलावा बैठक में वैश्विक खाद्य संकट पर भी चर्चा की उम्मीद है। युद्ध से खाद्य संकट और गहरा गया है।
G-7 सात प्रमुख औद्योगिक लोकतंत्रों का एक अनौपचारिक समूह है. इस समूह में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी, फ्रांस, इटली और यूनाइटेड किंगडम। G-7 शिखर सम्मेलन में अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सालाना आयोजन किया जाता है।
#WATCH ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जापान में हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंचे। जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो ने उनका और अन्य जी7 नेताओं का स्वागत किया।
#G7HiroshimaSummit pic.twitter.com/2HCAxuSmtU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जापान में हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंचे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी जापान में हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंच चुके हैं। जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो ने जी7 में शिरकत करने वाले नेताओं का स्वागत किया। इन नेताओं के हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में बमबारी के पीड़ितों को सम्मान देने के लिए जाने की उम्मीद है।