देशभर के सिनेमाघरों से पठान की रिलीज़ के साथ रौनक आ गई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस इस बात की गवाही दे रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारी संख्या में दर्शक यह फिल्म देखने पहुंचे। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का सबसे ज्यादा फायदा शाहरुख़ की फिल्म पठान को पहुंचा है।
‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण औैर जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म का जमकर विरोध हुआ और पोस्टर्स जलाने के साथ प्रदर्शन हुए। इसके बावजूद दर्शकों का भरपूर प्यार इस फिल्म को मिला।
Pathaan Box Office Collection Day 2: सुनामी बनी 'पठान', 2 दिन में 120cr के पार, दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई, बादशाह ने रचा इतिहास#PathaanBoxOfficeCollectionDay #PathaanBoxOffice
https://t.co/00Y9qD1yi4— AajTak (@aajtak) January 27, 2023
फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके गले दिन 26 जनवरी की छुट्टी पर फिल्म को भरपूर फायदा मिला है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को फिल्म ने करीब 69.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 126.50 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ ‘पठान’ ने दो दिन की कमाई में ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है।