लखनऊ: प्रदेश में मौसम के कड़क तेवर बरक़रार हैं। उत्तर प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड झेल रहा है। यहाँ पहली जनवरी से तामपान में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह दस बजे का तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। रात और दिन के तापमान का अंतर का होता जा रहा है।
ठंड को लेकर मौसम विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़ लखनऊ में अभी ठण्ड और बढ़ेगी। ऐसे में शीतलहर के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। धूप की कमी और ठण्ड के बढ़ने से लोग केवल ज़रूरी कामों से ही बाहर निकल रहे हैं। जबकि बच्चे और बड़े घरों में क़ैद हैं।
चहारदीवारी के अंदर नहीं राहत, बाहर शीतलहर और कोहरे ने किया परेशान, IMD ने बताया कब जाएगी कड़कड़ाती ठंड#DelhiWeatherToday #IndiaWeatherToday #IMDWeatherReporthttps://t.co/OynFOceHR2
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 5, 2023
लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में मौसम के तीखे तेवर बरकरार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक गलन रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो सकती है। इसलिए यहां घना कोहरा पड़ेगा और शीतलहर चलने का अनुमान है। जिसका असर पश्चिमी यूपी यानी सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और इसके आसपास जिलों में पड़ेगा।
नया साल शुरू होते ही गलन वाली सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं। आज भी लखनऊ और आस पास के इलाक़ों में में तड़के घना कोहरा पड़ा। बीते दिन का अधिकतम पारा 17 रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे था। आज भी मौसम सुधर के आसार नहीं है। सर्दी के मौसम के तीखे सितम को देखते हुए लखनऊ में छुटियां भी बढ़ा दी गई हैं। 12वीं तक के सभी स्कूलों 7 जनवरी तक बंद रहेंगे।