मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर जारी रहने के साथ कोहरा और ठंड बरक़रार रहेगी। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कोहरे और दिन में बादल छाए रहने की वजह से मंगलवार को पंजाब के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में ठिठुरन का मौसम बना रहेगा।
इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तथा अधिकतम 18 डिग्री दर्ज किया गया। एयर क़्वालिटी इंडेक्स भी प्रदुषण के उच्च स्तर के साथ 318 दर्शा रहा था। विभाग के मुताबिक़ अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर जारी रहेगी। ऐसे में धुंध और कोहरे से सचेत रहने की चेतावनी दी गई है। साथ ही ट्रेनों के परिचालन में देरी और उड़ानों के रद्द होने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग ने सांस के मरीज़ों सहित खांसी तथा आंखों में जलन व संक्रमण की समस्याएं बढ़ने की बात कही है।
अनुमान के मुताबिक़ अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते दिन में दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 16.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी दौरान एनसीआर क्षेत्र के तापमान में ज्यादा गिरावट के बाद अधिकतम तापमान एनसीआर के गाजियाबाद में 14.3 डिग्री, गुरुग्राम में 15.4 डिग्री और फरीदाबाद में 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
#WeatherUpdate: आईएमडी ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में ‘घना' से ‘बहुत घना' कोहरा और ‘शीत दिवस ' की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में मंगलवार को भी भीषण सर्दी का सिलसिला जारी रहा. pic.twitter.com/nJ2si4ihIO
— GNTTV (@GoodNewsToday) January 4, 2023
विभाग ने इस समय में यात्रा करने वालों को फॉग लाइट का उपयोग करने का सुझावआकरने के साथ सुरक्षित ड्राइव करने का सुझाव दिया। साथ ही लोगों को यात्रा से पहले रेलवे, एयरलाइंस, राज्य परिवहन और फेरी सेवा संचालकों से पूछताछ करने की भी सलाह दी।
इस बीच बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवा चलने और दिन में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अनुमान के मुताबिक़ अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। नई दिल्ली स्थित प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है। विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना जताई है।