अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी दादी शर्मिला टैगोर के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। सारा अपनी दादी को बड़ी अम्मी कहती हैं।
सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी दादी शर्मिला टैगोर की बायोपिक के बारे में बात की है। स्क्रीन पर अपनी दादी की भूमिका निभाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- “मुझे लगता है कि एक दादी के मानकों पर खरा उतरना मुश्किल है। वह बहुत खूबसूरत महिला है। मुझे नहीं पता कि मैं उनका किरदार अदा करते वक़्त कैसा प्रदर्शन करूंगी।”
दादी #SharmilaTagore की बायोपिक में करेंगी काम? इस सवाल पर #Bollywood एक्ट्रेस सारा अली खान ने दिया चौंकाने वाला बयान..#SharmilaTagoreBiopic #Biopic #SaraAliKhan #BollywoodNews #BollywoodActresshttps://t.co/eGpY3MkCTi
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 15, 2022
सारा ने कहा- “मैं अपनी दादी से बहुत बात करती हूं, लेकिन मुझे उनके साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिलता है। इसलिए मैं उनसे उनके करियर और कई अन्य चीजों के बारे में ठीक से नहीं जानती हूँ।
सारा अली खान ने कहा कि मेरी दादी एक बेहतरीन जानकार महिला हैं। उन्हें करंट अफेयर्स में बहुत दिलचस्पी है और उनकी तरह उनका जीवन भी बेहतरीन है।
उन्होंने यह भी कहा कि मेरी दादी के दुनिया पर कई अलग-अलग विचार हैं और हमने इन विचारों को जानने के लिए उनके साथ बात करने में काफी समय बिताया है।