सरकार ने विदेशी टूरिस्ट के लिए नेपाल से ट्रांजिट वीजा सेवा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। विदेशी नागरिक अब नेपाल के रास्ते अन्य देशों की यात्रा कर सकेंगे।
इससे पहले अप्रैल 2021 में नेपाल के गृह मंत्रालय ने सभी विदेशी नागरिकों को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तीसरे देशों के लिए ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में उपयोग करने को प्रतिबंधित कर दिया था। ऐसा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर किया गया था।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा सरकार के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र कार्की के मुताबिक़ सोमवार को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। सरकारी अधिसूचनाओं के मुताबिक़ पर्यटकों को हवाई अड्डे के अंदर ट्रांजिट करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
इस दौरान स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के आंकड़ों पर नज़र डालें तो नेपाल में मंगलवार को कोविड-19 के 634 नए मामले दर्ज किए गए हैं और पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से एक मौत हुई है। महामारी से अबतक देश भर में मरने वालों की संख्या 11,993 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक़ सक्रिय मामलों की संख्या 4,221 है जबकि 979,774 संक्रमित लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।