इस बार रक्षाबंधन की तिथी को लेकर दुविधा की स्थिति है। कुछ के अनुसार ये 18 अगस्त को है जबकि अन्य इसे 19 अगस्त कोबता रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इसी भ्रम के चलते स्कूल और सरकारी दफ्तरों का अवकाश 18 के बजाए 19 को कर दिया गया।
इस बार अष्टमी आज रात 9 बजकर 21 मिनट से प्रारम्भ हो रही है जबकि इसका समापन समय 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट पर है।
जन्माष्टमी के पर्व पर सजावट और रंगोली बनाकर घर सजाने के साथ ही भगवान को आमंत्रित करने का उपक्रम किया जा रहा है। दरअसल हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार तिथि के आधार पर मनाई जाती है और ऐसे में उदया तिथि में आने वाले अंतर के कारण तिथी में अंतर आ जाता है। इस बार समय के अनुसार अष्टमी आज रात 9 बजकर 21 मिनट से प्रारम्भ हो रही है जबकि इसका समापन समय 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट पर है।
मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि में हुआ था। ये रोहिणी नक्षत्र के संयोग का समय था। कान्हा का जन्मोत्सव हर वर्ष इसी तिथि पर मनाते हैं।
शास्त्रों के अनुसार भगवान कृष्ण के जन्म के समय अष्टमी तिथि थी और घनघोर रात। इस पक्ष को ध्यान में रखने वाले 18 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने को शुभ मान रहे हैं। दूसरी ओर 19 अगस्त को उदय तिथि के कारण कुछ विद्वान इसे 19 अगस्त को मनाने पर ज़ोर दे रहे हैं।