भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना पहली बार रोलैंड गैरोस सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अपने साथी माटवे मिडिलकूप के साथ मिलकर उन्होंने ब्रिटेन के लॉयन ग्लैसपूल और फिनलैंड के हैरी हेलिओवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6 से हरा दिया। सेमीफाइनल में बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी का सामना मार्सेलो अरेवलो और जेन-जूलिन रोजर की जोड़ी से होगा।
दो घंटे चार मिनट तक चले इस मैच में इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। बोपन्ना और माटवे की इस जोड़ी ने टूर्नामेंट में विंबलडन ओपन में चैंपिनय बनने वाली जोड़ी को हराकर सनसनी मचा दी थी। 42 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना 2015 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
French Open 2022: रोहन बोपन्ना और माटवे मिडिलकूप का कमाल, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची जोड़ी#FrenchOpen2022 #rohanbopanna https://t.co/TdixoiE0Ay
— लोकमत हिन्दी (@LokmatNewsHindi) May 31, 2022
रोहन बोपन्ना बीते सात वर्षों में पहली बार पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं। जबकि मिडिलकूप के साथ वो पहली बार किसी भी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। बोपन्ना इससे पहले 2015 में विम्बलडन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इस टूर्नामेंट में उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मेरगेआ थे।
रोहन बोपन्ना और मिडिलकूप ने इससे पहले बेलग्रेड में एटीपी 250 इवेंट खेल चुके हैं। इसके बाद इटली ओपन में दोनों साथ आए थे। बोपन्ना मरे के साथ मिलकर मोंटे कार्लो मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।