टाटा ग्रुप के शेयर निवेशकों के लिए सुखद समाचार है। इस समूह की पावर कंपनी टाटा पावर की कुल आय बीती मार्च की तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 12,085 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,379 करोड़ रुपये थी। इस मुनाफे पर कंपनी ने डिविडेंड देने का फैसला किया है।
वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर ने बढ़िया मुनाफा कमाया है। मार्च में कंपनी का मुनाफा 31 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। इस आय में वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
टाटा पावर के इस मुनाफे को देखते हुए शेयर होल्डर को भी मुनाफा देने का फैसला किया है। कंपनी के ने एक रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर शेयरधारकों को इस 31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 1.75 रुपये या 175 प्रतिशत का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी की यह सिफारिश आगामी सात जुलाई 2022 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
रिपोर्ट के अनुसार टाटा पावर की ओर से एक बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 481.21 करोड़ रुपये था। ऐसे में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 76 प्रतिशत बढ़कर 775 करोड़ रुपये हो गया। जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 440 करोड़ रुपये था।
वहीं पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 42,576 करोड़ रुपये पर हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,239 करोड़ रुपये थी।