स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के साथ ही इतिहास भी रच दिया। नडाल रिकॉर्ड 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले मेंस टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।
रविवार को मेलबर्न के रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में राफेल नडाल ने दो सेट से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी की और रूस के डेनिल मेदवेदेव को 5 घंटे और 24 मिनट तक चलने वाले मुकाबले में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से मात दी।
#AusOpen #AusOpen2022 #RafaelNadal21
This title has a big significance: @RafaelNadal 🎾#RafaelNadal said that a second @AustralianOpen title meant more to him than going ahead of @rogerfederer and @DjokerNole in the #GrandSlam race.
Details ➡️ https://t.co/iLB8ezGf2Q pic.twitter.com/I0pwBU7OA6
— TOI Sports (@toisports) January 31, 2022
नडाल की इस जीत पर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और रविचंद्रन अश्विन जैसे नामी क्रिकेट खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा- ‘यह बिल्कुल शानदार है। कम से कम इसे आश्चर्यजनक तो कह सकते हैं। 2 सेट से पिछड़ने के बाद वापिस करना और अपना 21वां ग्रैंड स्लैम जीतना अविश्वसनीय है। बधाई हो राफेल नडाल।’ अश्विन ने भी नडाल को महान खिलाड़ी बताया है।