चीन भारत खिलाफ लगातार ऐसे कदम उठा रहा है जिससे बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है। भारत – चीन के बीच पिछले 20 महीने से बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब चीन ने मशीन गन से लैस रोबोट को बॉर्डर पर तैनात किया है।
कई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि सर्दियों के वक्त चीनी सेना को बॉर्डर पर टिके रहने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए बॉर्डर पर रोबोट सेना की तैनाती की जा रही है।
मशीनगन से लैस ये रोबोट तिब्बत के ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक़ अपने जवानों को सर्दी से बचाने और मोर्चे पर मुस्तैदी बढ़ाने के लिए चीन ने यह फैसला लिया है।
चीन ने मानव रहित वाहनों के पूरक के लिए बख्तरबंद सैन्य वाहन भी बॉर्डर के पास भेजे हैं। कुल 150 लिंक्स ऑल-टेरेन वाहनों को सीमा पर भेजा गया है। लिंक्स को सेनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला द्वारा नियोजित किया जाता है और अक्सर सैनिकों को ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।