कोलकाता : बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को 1,200 किलोमीटर लंबी कोलकाता-गुवाहाटी ‘स्वर्णजयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा’ की शुरुआत की। कोलकाता के राजारहाट स्थित सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय से बीएसएफ के पूर्वी कमान के एडीजी वाई बी खुरानिया और कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन ने छह वाहनों वाली सचल प्रदर्शनी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मीडिया मुताबिक़ ‘‘पश्चिम बंगाल और असम से होकर यह यात्रा 18 दिनों में पूरी होगी।’’ इस प्रदर्शनी में दिन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटो और आग्नेयास्त्रों की प्रदर्शनियां आयोजित की गईं और वृत्तचित्र एवं लघु फिल्में दिखाई गईं।
स्वर्णजयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा का मक़सद लोगों को बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम और पाकिस्तान पर जीत तथा उसमें बीएसएफ के अतुलनीय योगदान के बारे में अवगत कराना है।