अजमेर 20 अगस्त : राजस्थान के अजमेर में आज मोहर्रम की दस तारीख को मुस्लिम बिरादरी परम्परागत तरीके से यौम-ए-आशूरा मना रहा हैं।
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे और उनके जानशीं साथियों की शाहदत की याद में आज के दिन यौम ए आशूरा मनाया जाता है। आज के दिन नफली रोजा भी रखा गया हैं।
अजमेर दरगाह मकबरे पर रखे मुख्य ताजिये की जियारत का सिलसिला बदसतूर चल रहा हैं। परम्परा के अनुसार इसे मोहर्रम की 11 तारीख शनिवार तड़के दरगाह के झालरे में सैराब कर दिया जायेगा।
आज सुबह दरगाह के आहता-ए-नूर में खुद्दाम-ए-ख्वाजा की ओर से धार्मिक रस्मों के तहत कुरानख्वानी का आयोजन किया गया, साथ ही शाहादतनामा भी पढ़ा गया तथा सलाम पेश किया गया। इस दौरान दरगाह शरीफ अकीदतमंदों से पटी पड़ी नजर आई। गमगीन माहौल में सभी रसूमातों को पूरा किया जा रहा हैं।
आज ही जुम्मा भी है। अकीकदमंद दिन में जुम्मे की नमाज अदा कर कोरोना खात्में की दुआ के साथ मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली की दुआ करेंगे। मोहर्रम पर ताजिये की सवारी निकालने पर प्रतिबंध एवं मिनी उर्स के मद्देनजर दरगाह क्षेत्र में पुलिस के खास प्रबंध किये गये हैं।