सना 14 अप्रैल : पूर्वी अफ्रीकी देश जिबौती के तटीय क्षेत्र में एक नौका के डूब जाने से उसमें सवारकरीब 42 प्रवासियों की मौत हो गयी। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन (आईओएम) ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी।
आईओएम की विज्ञप्ति के मुताबिक तस्करों की एक नौका सोमवार सुबह जिबौती के तटीय क्षेत्र में डूब गयी। नौका में करीब 60 प्रवासी सवार थे और वे हिंसाग्रस्त यमन छोड़कर जिबौती की ओर जा रहे थे।
At least 42 migrants have died after a boat they were travelling in from Yemen capsized off the coast of Djibouti, IOM says https://t.co/1oF5W6sVSJ
— CNN Africa (@CNNAfrica) April 13, 2021
नौका के डूबने से उसमें सवार कम से कम 42 लोगों की मौत हो गयी। नौका के डूबने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
मार्च महीने में ही अब तक 2,343 से अधिक प्रवासी यमन से जिबौती आ चुके हैं। जबकि फरवरी माह में यह संख्या करीब 1900 थी।
गौरतलब है कि यमन और जिबौती के बीच आम तौर पर प्रवासी लोग एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर जाने का प्रयास करते रहते हैं।