प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें निक भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रियंका ने बताया कि वो जल्द होने वाले 93 ऑस्कर अवार्ड में नॉमिनेशन्स की घोषणा करने वाले हैं।
प्रियंका इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैं। वीडियो में वो कहती है कि हम ऑस्कर नामांकन की घोषणा कर रहे हैं। तभी प्रियंका के पीछे खड़े निक कहते हैं कि आप पहले ही सबको बता चुकी हैं। फिर प्रियंका बोलती है कि हम ऑस्कर नॉमिनेशन्स की घोषणा करने वाले हैं। हमें लाइव देखें।
वीडियो के साथ कैप्शन में प्रियंका ने अकैडमी को टैग करते हुए लिखा कि क्या कोई चांस है कि मैं ऑस्कर नॉमिनेशंस के अनाउंसमेंट अकेले करूं? इसके बाद उन्होंने लिखा- मजाक कर रही हूं।
दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड का सोमवार को दो पार्ट्स ऑस्कर नॉमिनेशंस का लाइव प्रेजेंटेशन होने वाला है। इसमें 23 अगल-अलग कैटगरी में नॉमिनेशंस होंगे। इन नॉमिनेशंस का प्रसारण Oscars.com, Oscars.org और अकैडमी के डिजिटल प्लैटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर ग्लोबल लाइव स्ट्रीम होने वाला है।
दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी की वजह से इस बार ये अवार्ड थोड़ी देरी से किए जा रहे हैं। ये फरवरी के बजाए 26 अप्रैल को होने वाले हैं। ये अवार्ड भी एमी अवार्ड्स और गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की तरह ही होंगे लेकिन एकेडमी ऑफ मोशन आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) के एक प्रतिनिधि और चैनल एबीसी ने दिसंबर में वैरायटी को बताया, ऑस्कर इन-पर्सन टेलीकास्ट होग।