चंडीगढ़ 27 जनवरी : पश्चिमोत्तर क्षेत्र के कई इलाक़ों में न्यूनतम तापतान एक डिग्री तक नीचे चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले दो दिन भी शीतलहर, पाला और घने कोहरे के आसार हैं। श्रीनगर शून्य से कम दो डिग्री तथा जम्मू का पारा पांच डिग्री रहा।
मौसम के मुताबिक़ अगले दो दिन तक कई स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप ,पाला गिरने और घने कोहरे की संभावना है।
अंबाला,करनाल, भिवानी, अमृतसर, लुधियाना, मंडी और सुंदरनगर में कोहरा रहा।
अमृतसर, आदमपुर, भठिंडा का पारा क्रमश: एक डिग्री रिकार्ड किया गया। फरीदकोट दो डिग्री, अंबाला दो डिग्री, नारनौल दो डिग्री, सिरसा का तापमान तीन डिग्री रहा। चंडीगढ़ का पारा छह डिग्री, लुधियाना, पटियाला का पारा छह डिग्री, पठानकोट चार डिग्री, गुरदासपुर 10 डिग्री, हिसार पांच डिग्री, करनाल चार डिग्री, रोहतक पांच डिग्री, भिवानी चार डिग्री और दिल्ली का पारा पांच डिग्री रहा।
हिमाचल प्रदेश में भी सर्दी का प्रकोप बरक़रार है। शिमला का पारा तीन डिग्री, मंडी एक डिग्री, धर्मशाला दो डिग्री, भुंतर शून्य दशमलव तीन डिग्री, कांगडा दो डिग्री, नाहन सात डिग्री, उना पांच डिग्री, सोलन शून्य दशमलव चार डिग्री और कल्पा शून्य से चार डिग्री के साथ बेहद सर्दी वाले मौसम रहे।