मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ठाकरे ने टीमों को बताया कि सरकार का ध्यान कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर कम करने और संक्रमण के मामले दोगुने होने के अंतराल को बढ़ाने पर है।मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर में कमी लाना है।
ठाकरे ने, राज्य में कोरोना वायरस हॉटस्पाट मुंबई और पुणे के दौरे पर आईं केन्द्र की दो टीमों के सदस्यों से साथ, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वार्ता के दौरान यह बात कही। टीमों ने चिकित्सा मशीनरी, लॉकडाउन और सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियमों के कार्यान्वयन, स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा, आश्रय शिविरों में ठहरे मजदूरों के हालात और जरूरी सामानों की आपूर्ति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ठाकरे ने टीमों को बताया कि सरकार का ध्यान कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर कम करने और संक्रमण के मामले दोगुने होने के अंतराल को बढ़ाने पर है। ठाकरे ने टीमों को बताया कि फिलहाल राज्य में रोगियों की संख्या दोगुनी होने की अवधि सात दिन है, जिसे बढ़ाकर दस दिन से अधिक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राज्य प्रशासन को केन्द्रीय टीमों द्वारा दिये गए सभी सुझावों पर विचार करने का निर्देश दिया। टीमों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि राज्य सरकार संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिये अधिक जांचें कर रही है।