नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति से निपटने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शनिवार को बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरो क्वीन स्टॉकपिल के अमेरिकी ऑर्डर को पूरा करने का अनुरोध किया।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से चर्चा के बाद व्हाइट हाउस टास्क फोर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के पीएम से अधिक हाइड्रॉक्सीक्लोरो क्वीन की मांग की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बातचीत के बारे में ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की।
Requested PM Modi to release US order of hydroxychloroquine stockpile, says Trump
Read @ANI Story | https://t.co/fDzwENsiid pic.twitter.com/OowMlXefdp— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2020
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन को कोरोना वायरस से निपटने में संभावित गेमचेंजर के रूप पेश किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी से निपटने में यह बेहद कारगर हो सकती है। अमेरिका ने भारतीय दवा कंपनियों को इस दवा का बड़ा ऑर्डर दिया है। भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,000 हो गई है और देश में 8,100 से ज्यादा लोग इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।