इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान ने अमरीका के आधुनिक ड्रोन को स्वदेश निर्मित हथियार से मार गिराया और इससे स्पष्ट हो गया कि ईरान अपनी रक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने नार्वे में रहने वाले ईरानी नागरिकों को संबोधित करते हुए सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात की ओर से 40 अरब डॉलर के हथियार ख़रीदने की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान अपनी धरती का एक इंच भी किसी को नहीं देगा।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ईरान के विरुद्ध अमरीका और यरोप की दोहरी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने एक ओर ईरान पर आर्थिक, व्यापारिक, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाकर दबाव डालने का प्रयास किया और दूसरी ओर वार्ता के मनगढ़ंत दावे कर रहे हैं जबकि वास्तव में प्रतिबंधों के द्वारा ईरानी जनता के अधिकारों का हनन कर रहे हैं।
ईरान के विदेशमंत्री ने अमरीका की ओर से परमाणु समझौते के उल्लंघन की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका ने ज़ोरज़बरदस्ती की नीति के अंतर्गत परमाणु समझौते से अलग हो गया और ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध आर्थिक आतंकवाद शुरु कर रखा है।
ईरान के विदेशमंत्री ने क्षेत्र में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष की ओर प्रयास करते हुए कहा कि ईरान के लिए आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में शीया, सुन्नी, अरब, कुर्द और फ़ार्स इत्यादि में कोई अंतर नहीं है और ईरान ने इस विषय में समस्त क्षेत्रीय राष्ट्रों की सहायता की है। (AK)