भारत और पाकिस्तान की सीमा पर पिछले दिनों से चल रहे तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद को नोबेल शांति पुरस्कार के योग्य न बताते हुए ट्वीट किया।
भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की सीमा पर पिछले दिनों से चल रहे तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने सोमवार को खुद को नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के योग्य न बताते हुए ट्वीट किया। इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा कि मैं नोबेल शांति पुरस्कार के योग्य नहीं हूं।
उन्होंने लिखा, ‘इस योग्य वह व्यक्ति होगा जो कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार कश्मीर विवाद को हल करेगा और उपमहाद्वीप में शांति और मानव विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।’
बता दें कि भारत के साथ तनाव दूर करने की प्रधानमंत्री इमरान खान की कोशिशों को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए उनका समर्थन करने के वास्ते पाकिस्तान की संसद में शनिवार को एक प्रस्ताव पेश किया गया था। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को निचले सदन नेशनल असेंबली के सचिवालय में यह प्रस्ताव सौंपा था।
प्रस्ताव में कहा गया था कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को रिहा करने के खान के फैसले से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव दूर हुआ है। प्रस्ताव के मुताबिक खान ने तनाव की मौजूदा स्थिति में जिम्मेदाराना बर्ताव किया और वह नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं।
ये भी पढ़ें: इमरान खान बहादुरी दिखाएं और हाफिज सईद, मसूद अजहर को भारत के हवाले करें
वहीं, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित 59 हस्तियों ने भारत और पाकिस्तान से तनाव खत्म करने की अपील की है। इन हस्तियों में भारत के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी शामिल हैं। नोबेल विजेताओं ने एक साझा अपील में कहा कि भारत और पाकिस्तान युद्ध की दिशा में न बढ़ें और शांति के लिए तनाव को दूर करें। उन्होंने कहा कि बच्चे कभी भी युद्ध में शामिल नहीं होते, लेकिन युद्ध से वही सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।