अमरीकी इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय ऋण (वार्षिक बजट के कुल नुक़सान) ने एक और रिकार्ड दर्ज कर लिया है और यह पहली बार 220 खरब डॉलर से बढ़ गया है।
अमरीकी न्यूज़ एजेन्सी फ़ॉक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी वित्तमंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह बात सामने आई है कि कुल मिलाकर जनऋण 220 खरब 10 अरब डॉलर है।
ज्ञात रहे कि 20 जनवरी 2017 में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के पदभार संभालन के अवसर पर यह ऋण 199 खरब 50 अरब डॉलर था।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की ओर से दिसम्बर 2017 में 15 खरब डॉलर की टैक्स कटौती और पिछले वर्ष कांग्रेस की ओर से स्थानीय और सैन्य कार्यक्रमों पर ख़र्चों में वृद्धि की कार्यवाही से ऋण में वृद्धि हुई है।
ज्ञात रहे कि अमरीकी सरकार के ऋण दशकों के लिए बढ़ते हैं, 1989 में यह 31 खरब डॉलर, 1999 में यह 56 खरब डॉलर और 2009 में 119 खरब डॉलर था। इस हवाले से ओहायो के पूर्व गवर्नर रिपब्लिकन जोहन काशिच ने निराशा व्यक्त करते हुए ऋण घड़ी के सामने मौजूद अपना फ़ोटो दिखाया।
उन्होंने लिखा कि यह तस्वीर 3 फ़रवरी 2016 को न्यू हैम्पशायर में ज़िम्मेदारियों के दौरान ली गयी थी और इस समय हमारा राष्ट्रीय ऋण 220 खरब डॉलर तक पहुंच गया है, यह 3 वर्षों में 30 खरब डॉलर से अधिक है और यह कंट्रोल से बाहर है। )