अमरीकी नौसेना के आॅप्रेश्नल कमांडर जनरल जाॅन रिचर्डसन ने कहा है कि अमरीका को रूस व चीन पर पूर्वाक्रमण कर देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि वाॅशिंग्टन को इन दोनों देशों पर पहले हमला करने की तैयारी रखनी चाहिए और माॅस्को व बीजिंग के हमले की स्थिति में प्रतिक्रिया दिखाने के विकल्प को दृष्टिगत नहीं रखना चाहिए। रिचर्डसन ने कहा कि बेहतर होगा कि अमरीका पहले ख़ुद हमला करके अपने प्रतिद्वंद्वियों को जवाब देने पर विवश करे।
अमरीका की इस सैन्य अधिकारी का यह बयान एेसी स्थिति में सामने आया है जब आईएनएफ़ समझौते से अमरीका के निकलने की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है।
अमरीका ने छः महीने के लिए इस संधित को निरस्त कर दिया है और कहा है कि इस अवधि के बाद वह इस समझौते से निकल जाएगा। आईएनएफ़ समझौते पर वर्ष 1987 में अमरीका व रूस के तत्कालीन राष्ट्राध्यक्षों ने हस्ताक्षर किए थे।