इराक़ के पूर्व प्रधानमंत्री ने इस अपने देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति पर आधारित अमरीकी राष्ट्रपति के बयान को इराक़ के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प का यह बयान इराक़ एकता और उसकी संप्रभुता के विरुद्ध है।
हैदर अलएबादी ने कहा कि बग़दाद की यह नीति अडिग है कि वह किसी भी देश को इस बात की अनुमति नहीं देगा कि वह इराक़ की भूमि को इराक़ के पड़ोसी देशों के विरुद्ध प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों के बने रहने का मुख्य उद्देश्य, ईरान की स्थिति पर निकट से नज़र रखना है। उन्होंने कहा कि इसीलिए अमरीकी सैनिक सदैव इराक़ में बने रहना चाहते हैं।
ज्ञात रहे कि इससे पहले इराक़ के कई राजनैतिक दल और वहां के वरिष्ठ अधिकारी अपने देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति का विरोध करते हुए उनके निष्कासन की मांग कर चुके हैं।