फिलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख और प्रसिद्ध फिलिस्तीनी नेता यासिर अरफात की हत्या में सऊदी अरब की भूमिका की बात सामने आयी है।
दिवंगत यासिर अरफात के पूर्व सलाहकार बसाम अबूशरीफ ने कहा है कि अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश ने सऊदी नेताओं के साथ इस्राईल के भूतपूर्व प्रधानमंत्री एरियल शेरून की बैठक के बाद इस बात पर सहमति प्रकट की थी कि सऊदी अरब के सहयोग से यासिर अरफात की हत्या कर दी जाए।
सन1954 में पीलएलओ के संस्थापक यासिर अरफात, सन 1994 से सन 2004 तक फिलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख रहे और नवंबर सन 2004 में पेरिस के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया किंतु बाद में पता चला कि प्लूटोनियम द्वारा उनकी हत्या की गयी थी।
यासिर अरफात के पूर्व सलाहकार ने कहा है कि उनके पास एरियल शेरून और जार्ज बुश की इस बैठक के बारे में प्रमाण मौजूद हैं ।
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब यासिर अरफात की हत्या में सहयोग पर इस लिए तैयार हो गया था क्योंकि वह यासिर अरफात को अपने में अपने लक्ष्यों की राह में बाधा समझता था।