लंदन। जल्द ही हवा से बात करने वाली एक और मोटर बाइक आने वाली है। दो इंजन वाली यह रेसिंग बाइक अगले कुछ सप्ताह में ही बोनविले स्पीड वे पर अपना जोर दिखा सकती है। ट्राइंफ को उम्मीद है कि वह 2010 में बने विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है। बता दें कि अभी तक किसी भी मोटर बाइक का 376.363 मील/घंटे का विश्व रिकॉर्ड है। टीम ट्राइंफ ने पहली बार रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश 2013 में की थी, जिसमें इंजन में आग लगने की वजह से वह असफल रही थी। उसने दूसरा प्रयास पिछले साल किया था। इस रेस में चालक गे मार्टिन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस्लेऑफ मैन टीटी रेसर ने कहा, मैं पहली बार बोनविले ट्रैक परट्राइंफ इनफर रॉकेट स्ट्रीमलाइनर का इंतजार नहीं कर पा रहा। ट्राइंफ के इंजीनियरों ने अमेजिंग मशीन बनाई है। इसने टूव्हीलर लैंड स्पीड रिकॉर्ड तोडऩे का एक अच्छा मौका दिया है। ट्राइंफ इनफर रॉकेट स्ट्रीम लाइनर की खासियत ट्राइंफइनफर रॉकेट स्ट्रीम लाइनर, कार्बनकेवलर मोनोक्यू शेल से बना है। इसमें दो टर्बो चार्ज्ड थर्ड स्टेज के रॉकेटइंजन लगे हैं। ईंधन के रूप में इसमें मेंथॉल प्रयोग होता है। दोनों इंजन मिलकर 1000 बीएचपी की पॉवर पैदा करते हैं। इंजन की क्षमता 9000 आरपीएम है। मोटर बाइक की लंबाई 7.77 मीटर,चौड़ाई 6.9 मिलीमीटर और ऊंचाई 914मिलीमीटर है।