नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिंदर सच्चर का शुक्रवार (20 अप्रैल) को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सच्चर के परिवार के एक सदस्य ने बताया, कि ‘उन्हें दो सप्ताह पहले फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन दोपहर करीब 12 बजे हुआ।’
सच्चर का जन्म 22 दिसंबर 1923 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 2005 में कांग्रेसनीत केंद्र सरकार द्वारा गठित सच्चर समिति की अध्यक्षता की थी। इस समिति ने भारत में मुसलमानों की समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति पर रिपोर्ट दाखिल की थी। जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता सच्चर 6 अगस्त 1985 से 22 दिसंबर 1985 तक दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे थे।