टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के मद्देनजर उस पर लगातार दबाव बनाये जाने को लेकर सहमति जताई है।
जापान के विदेश मंत्रालय ने आज एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक आबे और ट्रंप ने फोन पर उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई की जब तक प्योंगयांग अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को पूर्ण रूप से बंद नहीं करता तब तक उससे किसी भी प्रकार की सार्थक बातचीत संभव नहीं है।
वहीं इस मामले पर दक्षिण कोरिया ने कहा कि उसके राष्ट्रपति मून जे-इन को उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के साथ बैठक का न्योता दिया गया था। यह न्योता किम जोंग उन की बहन ने दिया था।
गौरतलब है कि शीत ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिये उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ किम जोंग उन की बहन भी आईं थीं।
शीत ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान दक्षिण कोरिया में मौजूद रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया से बातचीत करने के लिये तैयार है लेकिन पहले वह अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करे।