रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज चारा घोटाला के नियमित मामले 38ए/96 में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुए।
बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार में सजा काट रहे यादव को चारा घोटाला के नियमित मामले 38ए/96 में केन्द्रीय जांच ब्यूरो के विशेष न्यायाघीश शिवपाल सिंह की अदालत में कारा प्रशासन ने पेश किया। यादव ने चारा घोटाला के नियमित मामले
घोटाला के नियमित मामले 68ए/96 में सुनवाई पूरी हो गयी और अब इस मामले में 24 जनवरी को फैसला आयेगा । इस मामले में यादव अभियुक्त हैं।
चारा घोटाला का 38ए/96 मामला दुमका कोषागार से तीन करोड़ 97 लाख रूपये के अवैध निकासी का है जबकि 68ए/96 मामला चाइबासा कोषागार से 32 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध निकासी का है। चारा घोटाला का 47ए/96 मामला डोरंडा कोषागार से 184 करोड़ रूपये से अधिक निकासी का है।