दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह ड्रोन जैसी चीज़ देखे जाने के बाद विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। विमानों का परिचालन करीब 20 मिनट तक रोक दिया गया। सबसे पहले चेन्नई से आ रहे इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने सुबह साढ़े 7 बजे से सुबह 7.50 के बीच एयरपोर्ट के ऊपर ड्रोन जैसी किसी संदिग्ध चीज़ को उड़ते हुए देखा। पायलट ने देखा कि वह संदिग्ध चीज रनवे के करीब आ रही थी। इसके चलते 15 उड़ानों में देरी हुई।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो पायलट ने उच्च सुरक्षा वाले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर चार नॉटिकल माइल्स दूर से संदिग्ध चीज को उड़ते देखने के बाद इसकी सचूना फौरन अथॉरिटी को दी।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ऐहतियातन सुबह 7.50 बजे तक एयरपोर्ट के सभी तीनों रनवे बंद कर दिए गए। सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस और एविएशन सिक्योरिटी की टीमें फौरन मौके पर पहुंचीं। सुरक्षाकर्मियों को अपनी जांच में क्षेत्र में कोर्ई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।