नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर मंगलवार को एक बेटी के पिता बन गए। 25 वर्षीय आमिर ने ट्विटर पर बच्ची के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
आमिर गत कुछ दिनों से अपनी पत्नी नरजिस के साथ इंग्लैंड में थे और अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे थे। इसी कारण से उनका विश्व एकादश के खिलाफ मंगलवार से शुरु होने वाली टी-20 सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना संदिग्ध माना जा रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सूत्रों की मानें तो आमिर ने इसके के लिए बोर्ड और टीम के प्रमुख कोच मिकी आर्थर से इजाजत मांगी थी। तेज गेंदबाज आमिर ने ट्विटर पर अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, शुक्र अल्हमदोदिल्लाह। खुदा की रहमत है। माशाअल्लाह। उनके इस ट्विट के बाद दर्शकों ने भी आमिर को पिता बनने पर बधाई दी।