देहरादून। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी 200 और 50 रुपए के नए नोटों की खेप यहां पहुंच गई है। जिससे दूनवासियों का यह इंतजार खत्म हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को यह नोट देना शुरू कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक में सोमवार को नए नोट पहुंचने की उम्मीद है।
छोटे नोटों की कमी को देखते हुए आरबीआई ने 25 अगस्त को 200 व 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे। चुनिंदा शहरों में इनको जारी किया गया। इनके दून में भी जल्द पहुंचने की उम्मीद थी। हालांकि आरबीआई की कानपुर स्थित चेस्ट से नोटों की खेप न आने के कारण दूनवासियों को सप्ताहभर का इंतजार करना पड़ा। इस खेप के यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने लेन-देन करने आने वाले ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है।
200 और 50 रुपए का नया नोट लेने के लिए ग्राहकों में जनून सवार रहा। फिलहाल पलटन बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में नए नोटों का वितरण शुरू किया है। सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं में नए नोट मिलने शुरू हो जाएंगे। इन्हें एटीएम में भी डाला जाएगा।-