कुशीनगर के रहने वाले लोरिक यादव के पोते की भी मौत हो गई। उन्होंने 10 दिन पहले बच्चे को एडमिट कराया था।
गोरखपुर.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2 दिन में 26 बच्चों समेत 33 मरीजों की मौत हो गई, क्योंकि पेमेंट रुकने की वजह से ऑक्सीजन देने वाली कंपनी ने यहां सप्लाई ही बंद कर दी।
दरअसल, बीआरडी मेडिकल काॅलेज छह महीने में 69 लाख रु. की ऑक्सीजन उधार ले चुका है। गुजरात की सप्लायर कंपनी पुष्पा सेल्स का दावा है कि करीब 100 बार चिट्ठी भेजने के बाद भी पेमेंट नहीं हुई। पेमेंट लेने जाते तो प्रिंसिपल मिलते ही नहीं।
ऐसे में 1 अगस्त को चेतावनी दी और 4 से सप्लाई रोक दी। बुधवार से ऑक्सीजन टैंक में प्रेशर घटने लगा। इसके चलते गुरुवार और शुक्रवार को गंभीर हालत के 33 मरीजों की मौत हो गई।