लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव की Z कैटेगरी की सिक्युरिटी बहाल कर दी है। उनके अलावा मौजूदा नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को भी Z कैटेगरी की सिक्युरिटी दी गई है। बता दें, पिछले महीने सरकार ने अखिलेश सरकार से जुड़े कई नेताओं की सुरक्षा घटा दी थी। शिवपाल की सुरक्षा को Z से घटाकर Y कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले ही शिवपाल की सीएम योगी से मुलाकात हुई थी। ऐसे में शिवपाल की Z कैटेगरी सिक्युरिटी को बहाल किए जाने को इस मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है।
पिछले महीने योगी सरकार ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव, आजम खान, शिवपाल यादव और एसपी महासचिव रामगोपाल यादव की Z+ सिक्युरिटी को घटाकर Y कैटेगरी कर दिया था। इसके अलावा सपा सरकार के करीबी 100 अन्य लोगों की सुरक्षा भी वापस ले ली गई थी है। हालांकि, सरकार ने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती की जेड प्लस सिक्युरिटी को जारी रखा था। बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव की वाई प्लस कैटेगरी की सिक्युरिटी को भी जारी रखा गया था। उस समय बीजेपी के सीनियर नेता और राज्यसभा मेंबर विनय कटियार की सिक्युरिटी Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z कैटेगरी की कर दी गई थी।