आजमगढ़। आजमगढ़ के डीएम सुहास एलवाई ने तुर्की के अंटालिया में हुए टर्किश ओपन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल्स और डबल्स में गोल्ड मैडल जीता है. सुहास ने अभी कुछ महीने पूर्व ही चीन में आयोजित एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था. उस समय तत्कालीन अखिलेश सरकार ने उन्हें प्रतिष्ठित यश भारती सम्मान से नवाजा था.
रविवार को जिलाधिकारी ने तुर्की में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोहरा खिताब हासिल किया. टर्किश पैरा बैडमिंटन द्वारा आयोजित एनेस कप अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सिंगल के फाइनल मुकाबले में भारत के ही सुकांत कदम को सीधे सेटों में 21-16 और 21-10 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता.
वहीं युगल मुकाबले में सुहास ने स्पेन के अपने जोड़ीदार साइमन क्रू के साथ अपने ही देश के सुकांत कदम और फ्रांस के मैथ्यू थॉमस की जोड़ी को तीन सेटों में 21-15, 17-21 और 21-19 से हराकर जीत हासिल की.
सुहास की इस उपलब्धि पर उनकी पत्नी डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है. यह हम सबके लिए बड़ी खुशी का मौका है.
हमने उनकी सफलता के लिए व्रत रखा था लेकिन उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं बताया था लेकिन जब वह जीत गए तो हमने उन्हें इसकी जानकारी दी. इस जीत के लिए हम उन्हें बधाई देते हैं. सुहास की इस जीत पर उनके आवास पर उनकी पत्नी डीडीसी ऋतु सुहास और बच्चों को लोग बधाई देते रहे.
वहीं डीएम सुहास के गोल्ड मैडल जीतने पर जिला बैडमिंटन संघ ने आराजीबाग के कार्यालय पर अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर खुशी का इजहार किया और बधाई दी.