इटारसी. मध्य प्रदेश के सोनासांवरी गांव में शराब की दुकान हटाने के लिए वोटिंग करवानी पड़ी . मध्य प्रदेश के इटारसी से सटे ग्राम पंचायत सोनासांवरी में बुधवार को एक अनोखा मतदान हुआ. महिलाओं और पुरुषों ने बकायदा लाइन में खड़ा होकर अपना वोट डाला.
लेकिन, ये वोट किसी जनप्रतिनिधि के चुनाव के लिए नहीं डाले गए. बल्कि इलाके में खुली एक शराब की दुकान को हटाने के लिए मतदान का आयोजन हुआ.
दरअसल एसडीएम के आदेश पर सोनासावरी गांव की सीमा में खुली शराब दुकान को हटाने के समर्थन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
इसमें पंचायत द्वारा मतदान का आयोजन भी किया गया, जिसमें गांव के अधिकतर महिला पुरुषों ने शराब दुकान हटाने के समर्थन में अपना वोट दिया.
550 लोगों दुकान हटाने का किया समर्थन
यह मध्यप्रदेश का पहला मामला है जहां शराब दुकान को हटाने के लिए ग्रामसभा के साथ मतदान किया गया. पंचायत सरपंच प्रीति पटेल, सचिव मनीष राजपूत के साथ ही पंचायत पचों की उपस्थिति में ग्रामसभा और मतदान की प्रकिया पूरी की गई.
मतदान शुरू होते ही बड़ी सख्या में गांव के महिला पुरुष शराब दुकान को हटाने के समर्थन में पहुंचे. गांव के 1372 मतदाताओं में से 550 मतदाताओं ने शराब दुकान को हटाने के समर्थन में अपना वोट दिया.सरपंच प्रीति पटेल ने बताया कि पिछले एक महीने से महिला मोर्चा की ओर से दुकान बंद करवाने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा था.