शाहजहांपुर, तीन तलाक का फेसबुक का पोस्ट देखकर इस महिला की जिंदगी हो गई बर्बाद. आफरीन को हमेशा से सोशल मीडिया बहुत पसंद था। शाहजहांपुर की निवासी इस 22 साल की लड़की के लिए यह एक तरह से राहत का जरिया था़। अपने चार साल के तनावपूर्ण शादीशुदा जीवन में बिखर चुकी जिंदगी से मुंह छिपाने का एक तरीका है।
इसी साल जनवरी की एक सर्द शाम की बात है, वह सोशल मीडिया पर ख्यालों की दुनिया में खोई हुई थी। फेसबुक पर प्यार, जिंदगी, कविताओं आदि से जुड़ी पोस्ट देखने के दौरान अचानक ही एक पोस्ट ने उसे हिलाकर रख दिया।
आफरीन के लिए जहां इन तीन शब्दों को बार-बार पढ़कर भी अपनी बिखर चुकी दुनिया की हकीकत पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था, वहीं उसकी तीन साल की बच्ची बिस्तर पर बिखरे अपने खिलौनों से खेलने में मशगूल थी।
यह घटना आफरीन की मुश्किलों की एक शुरूआत भर थी। एक ही दिन बाद, उसके मोबाइल में संदेश आया, जिसमें लिखा था, तलाक, तलाक, तलाक।
उसके पति ने अपना इरादा स्पष्ट तौर पर बता दिया था। दहेज की मांगों को लेकर लगातार प्रताड़ना क्षेलती आ रही आफरीन को अब लात मारकर निकाला जा रहा था। आफरीन की मां फरीदा बेगम ने शाहजहांपुर से बताया, बचपन में वह हमेशा खुशमिजाज रहती थी। लेकिन इन घटनाओं ने उसकी जिंदगी बदल कर रख दी है।
फरीदा बेगम ने कहा कि आफरीन को हमारे घर से दूर एक रिश्तेदार के घर ले जाया गया है क्योंकि उसके पति का परिवार उसकी बेटी को छीनने की धमकी देता है।