दिल्ली. दिल्ली में कालकाजी के पास भैंसों को ग़ाज़ीपुर ले जा रहे तीन लोगों के साथ शनिवार को मारपीट होने की ख़बरें हैं.दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डिप्टी कमीश्नर रोनिल बानिया ने बताया कि मामला जानवरों को ग़ैर-क़ानूनी तरीके से बूचड़खानों में ले जाने से जुड़ा है.
उनके मुताबिक इस मामले में दो एफ़आईआर दर्ज की गई हैं- एक अमानवीय हालात में जानवरों को ले जाने का है और दूसरा इन लोगों के साथ मारपीट का मामला है.
लोग कैसे जमा हुए?
उधर जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल्स से जुड़े गौरव गुप्ता ने बीबीसी को बताया कि संस्था से जुड़ी एक महिला ने सबसे पहले कालकाजी के पास ट्रक को देखा था और रोकने की केशिश की थी. वो बताते हैं, “उनकी कोशिशों के बावजूद ट्रक नहीं रुका. बाद में वहां मौजूद लोगों ने ट्रक को रोका और जानवर ले जा रहे लोगों के साथ मारपीट की.”
गौरव गुप्ता कहते हैं कि उस महिला के जानकारी देने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को फ़ोन किया गया.
उन्होंने पुलिस से मदद भेजने की गुज़ारिश की और उन्हें बताया कि ‘एक ट्रक पकड़ा गया है और पब्लिक लोगों को बुरी तरह मार रही है, जल्दी पुलिस भेजिए कहीं ऐसा न हो कि कोई मर जाए.’
गौरव कहते हैं, “जब हम वहां पहुंचे तो वहां भारी भीड़ जमा थी और लोग पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे.” उनका आरोप है कि जानवरों की हालत खराब थी और कई लोग जानवरों को पानी पिला रहे थे.