लखनऊ : यूपी की सत्ता संभालने के 16 दिन बाद योगी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक करीब डेढ़ घंटे चली. Yogi
सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि योगी सरकार के पिटारे से क्या निकलता है. सूत्रों के अनुसार किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ करने का फैसला लिया गया है.
इससे राज्य के 86 लाख किसानों को लाभ होगा. इससे सरकार पर 36 हजार करोड़ का भार पड़ेगा.
सोमवार को अधिकारियों और कैबिनेट के सहयोगियों के साथ 8 घंटे की मैराथन मीटिंग में सीएम योगी ने तमाम विभागों की योजनाओं के ब्लू प्रिंट पर चर्चा की और काम का टारगेट तय किया.
थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी जाएगी. बैठर में यांत्रिक बूचड़खानों पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही गाजीपुर में स्टेडियम को लेकर भी चर्चा हुई.
माना जा रहा है कि सीएम योगी खुद कैैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे. यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह भी मीडिया को संबोधित करेंगे.