बीजिंग : चीन ने मुस्लिम बहुल इलाके में बुर्के, नकाब और लंबी दाढ़ी पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा टीवी, रेडियो के इस्तेमाल समेत कुल 15 नए आदेश जारी किए गए हैं। Burqa
यह आदेश शिंगजियांग प्रांत में लागू किए गए हैं, जो चीन में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला इलाका है।
कहा गया है कि ऐसा धार्मिक अतिवाद को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।
राज्य में यह सभी नियम 1 अप्रैल से लागू कर दिए गए हैं।
इसके अलावा अब एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ किसी भी पब्लिक प्लेस पर महिला अपने चेहरे और पूरे शरीर को कवर करके नहीं जा पाएंगे।
अगर कोई ऐसी कोशिश करेगा तो उसको रोक लिया जाएगा। उनकी पुलिस में शिकायत भी की जाएगी। साथ ही बच्चों को स्कूल जाने से रोकने, फैमली प्लानिंग की बातों को ना मानने पर भी बैन लगा दिया है।
कानून में यह भी कहा गया है कि लोग रेडियो, टीवी और दूसरी सार्वजनिक चीजों से परहेज नहीं कर सकते। बता दें कि मुस्लिमों में रेडिया और टीवी देखने से बचा जाता है।
इतना ही नहीं, किसी दूसरे की धर्मनिर्पेक्षता में दख्ल करने वाले पर मुकदमा भी चलाया जाएगा। गौरतलब है कि शिंगजियांग में मुस्लिम आबादी को उइघर्स कहा जाता है।
उइघर्स का यहां रहने वाले बहुसंख्यक चीनी लोगों से विवाद रहता है। विवाद के बाद भी चीन दावा करता है कि यहां अल्पसंख्यकों के कानूनी, सांस्कृतिक और धार्मिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं।
2014 में शिंगजियांग में बसों में दाड़ी वाले मुस्लिम पुरुषों और बुर्का पहनने वाली महिलाओं को बैन कर दिया गया था। उइघर्स लड़ाकों की ट्रेनिंग का एक वीडियो सामने आने के बाद, वर्तमान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मार्च महीने की शुरुआत में कहा था कि शिंगजियांग को बचाने के लिए ‘ग्रेट वॉल ऑफ आयरन’ की जरूरत है। लड़ाकों ने वीडियो में एलान किया था कि वो खून की नदियां बहा देंगे।