लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन क्लीन पर निकले हैं. पिछले तीन-चार दिनों में वे सचिवालय से लेकर थाने, जहां गए हैं वहां उन्होंने सफाई पर जोर दिया. Cm
अब उन्हें यूपी सरकार के अफसरों ने ही जवाब दे दिया है. यूपी सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सफाई का ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा था. इस पर उन्हें जवाब मिला है कि सफाई के लिए स्टाफ ही नहीं हैं.
यूपी सचिवालय के व्यवस्था अधिकारी ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सचिवालय में कर्मचारियों की कमी है, इसी कारण सफाई में अड़चन आ रही है.
जब अचानक सचिवालय पहुंचे थे योगी, गंदगी देखने पर लगाई थी फटकार . अचानक निरिक्षण किया था. सीएम योगी ने वहां फैली गंदगी और बिगड़ी फाइलों को देखकर फटकार लगाई थी.
बता दें कि योगी लगातार दौरे कर निरिक्षण कर रहे हैं. पहले वह एनेक्सी बिल्डिंग में अचानक निरीक्षण पर पहुंच गये थे, और वहीं गुरुवार को योगी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में औचक निरीक्षण किया था.
मुख्यमंत्री के साथ-साथ यूपी सरकार के मंत्री भी लगातार एक्शन में रहे हैं. गुरुवार को यूपी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी जब विधानसभा में अपने दफ्तर पहुंचे तो गंदगी देख खुद झाड़ू लगाने लगे थे.